लखीसराय, सितम्बर 28 -- स्त्री रोग विशेषज्ञ पढ़ाई के लिए सदर अस्पताल का निरीक्षण लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ की पढ़ाई की कवायत तेज हो गई है। शनिवार को राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर दो सदस्यीय मेडिकल टीम सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। एसीएमओ डॉ एके भारती, डीएस डॉ राकेश कुमार के उपस्थिति में मेडिकल टीम में शामिल पीएमसीएच की स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग के प्रोफेसर डॉ कुमारी मंजू और प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल कुमार ने सदर अस्पताल के स्त्री रोग विशेषज्ञ रोग पढ़ाई से संबंधित विभिन्न वार्ड का निरीक्षण व समीक्षा किया। इस दौरान सदर अस्पताल में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ हरिप्रिया और डॉ स्नेहिल से भी पढ़ाई को लेकर विचार विमर्श किया। नामांकन के बाद पढ़ाई के लिए आने वाले एमबीबीएस छात्र के आवास एवं लाइ...