भभुआ, अगस्त 26 -- सदर अस्पताल आने-जाने में 50 रुपया किराया के साथ समय होता है नष्ट पुरुष चिकित्सक से आंतरिक रोग के बारे में नहीं बता पाती हैं महिला मरीज (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में न स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं और न सामान्य एमबीबीएस महिला चिकित्सक। ऐसे में महिला मरीजों को स्वास्थ जांच व इलाज कराने में परेशानी हो रही है। महिला मरीज पुरुष चिकित्सक को आंतरिक रोग के बारे में खुलकर अपनी परेशानी नहीं बता पाती हैं। ऐसे में उनका समुचित इलाज नहीं हो पाता है, जिससे उनका मर्ज ठीक होने के बजाय बढ़ते जाता है। हालांकि कुछ महिलाएं नर्स के माध्यम से चिकित्सक को अपनी बीमारी बताती हैं। आंतरिक रोग से पीड़ित महिलाओं को सदर अस्पताल रेफर कर दिया जा रहा है। रामपुर पीएचसी में स्वास्थ्य जांच कराने आईं सविता देवी, जयमाला देवी और अमराव...