पटना, जनवरी 27 -- स्त्री रोग विशेषज्ञों के सम्मेलन युवा आईजीई के तीसरे और अंतिम दिन दूरबीन विधि से सर्जरी की बारीकियों पर चर्चा हुई। नई तकनीक के इस्तेमाल में बरती जानेवाली सावधानियों और इसके फायदे के बारे में युवा चिकित्सकों को बताया गया। बताया गया कि इस तकनीक से राज्य के दूर-दराज जिले के मरीजों को भी फायदा पहुंचाया जा सकता है। रविवार को पुणे के डॉ. शैलेश पुताम्बकर ने यूटेरस के कैंसर, डॉ. सुधा टंडन ने इन्डोमेट्रियोसिस, डॉ. पीजी पोल ने यूटेरस के स्कार में प्रेगनेंसी, डॉ. सेजल ने फाइब्रोइड का दूरबीन विधि से इलाज के बारे में विस्तार से चर्चा की। आयोजन सचिव डॉ. मुक्ता अग्रवाल एवं मिडिया प्रभारी डॉ. पूनम लाल ने बताया कि आईएजीई के अध्यक्ष डॉ. अतुल गोनात्रे, ने यूटेरीन अब्नोरमेलिटी के इलाज के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम में डॉ. पूनम दीक्षित, डॉ...