जमशेदपुर, फरवरी 23 -- इमैनुएल बैप्टिस्ट चर्च के शताब्दी वर्ष के अवसर पर तीन दिवसीय महिला सम्मेलन सह आत्मिक जागृति सभा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें झारखंड, ओडिशा, बंगाल एवं बिहार के मसीही महिलाओं ने सैकड़ों की संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। कार्यक्रम की अध्यक्षता इमैनुएल बैप्टिस्ट चर्च की महिला समिति की सिस्टर निरुपा लाल ने की। चर्च के आराधना दल ने सुंदर मसीही गीतों से सम्मेलन को ईश्वरमय कर दिया। मुख्य वक्ता सिस्टर आराधना होरो कहा कि स्त्री की रचना परम पिता परमेश्वर की एक अद्भुत सृष्टि है, जिसके पीछे संपूर्ण मानव जाति के लिए एक बड़ी गुप्त योजना छिपी हुई थी। स्त्री से ही प्रभु यीशु मसीह का जन्म हुआ, जिन्होंने संपूर्ण मानव जाति के पापों का भार अपने क्रूस पर उठाकर हमारे उद्धार का मार्ग प्रशस्त किया। इसलिए प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन ...