मुजफ्फरपुर, फरवरी 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। महिलाएं इलेक्ट्रिक चैम्पियन बनेंगी। इलेक्ट्रिक साइकिल से पर्यावरण और महिलाओं की स्थिति बदलेगी। इसे लेकर पहले चरण में तीन जिले की महिलाओं का चयन किया गया है। मुजफ्फरपुर और वैशाली की चयनित इलेक्ट्रिक चैम्पियन महिलाओं का प्रशिक्षण बुधवार को जिले में शुरू हुआ। जीविका समूह की दीदियां अब अपने रोजगार व कारोबार को बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रिक साइकिल का इस्तेमाल करेंगी। इलेक्ट्रिक साइकिल की मदद से जीविका दीदियां काम के लिए दूरदराज तक जा सकती हैं। जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनिशा ने माड़ीपुर स्थित निजी होटल में पीसीआई इंडिया के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय कार्यशाला में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्त्री कार्यक्रम के पायलेट प्रोजेक्ट के तहत तीन जिले मुजफ्फरपुर, वैशाली और पटना की चयनित जीविक...