भागलपुर, मई 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के स्त्री एवं प्रसव रोग विभाग के पास से गुजरे रास्ते में शुक्रवार को एक गर्भस्थ शिशु का आधा शव (सिर्फ धड़् व आधा सीने का हिस्सा) मिला। ये खबर अस्पताल परिसर में फैली तो देखने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा। नवजात का धड़ व सीने का बहुत ही कम हिस्सा साबूत था, बाकी का हिस्सा गायब था। ऐसा लग रहा था कि गर्भपात के बाद शव को कहीं आसपास फेंक दिया गया था। जो बाद में जानवरों द्वारा शिशु का आधा हिस्सा खत्म कर दिया गया था। इस बाबत हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि अस्पताल में शुक्रवार को दो बच्चे मृत हुए थे। वे सब के सब परिजनों को सौंप दिये गये थे। शनिवार को सीसीटीवी फुटेज से जांच कराई जाएगी कि ये शव आखिर आया कहां से।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...