अमरोहा, फरवरी 13 -- स्त्री आर्य समाज के संयोजन में महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती उत्साह संग मनाई गई। प्रधाना अंजू आर्या ने उनके जीवन वृतांत की जानकारी दी। गुरुवार दोपहर स्थानीय मोहल्ला कोट स्थित आर्य समाज मंदिर परिसर में आयोजन के दौरान मधु खुराना उनके जीवन के सूक्ष्म परिचय की जानकारी दी। बताया कि आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती ने महिलाओं को समाज में बराबर का स्थान दिलाया। बाल विवाह का विरोध करने के साथ ही योग की अलख जगाई। इससे पूर्व कार्यक्रम का प्रारंभ यज्ञ कर किया गया। मौजूद सभी पदाधिकारियों ने उत्साह संग आहुतियां दीं। सुप्रिया खुराना ने भजन प्रस्तुत किया। निशा रस्तौगी, निशि रस्तोगी, विघावती विरमानी ने भी विचार रखे। प्रधाना अंजू आर्या ने कविता का गायन कर सभी का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...