लखनऊ, फरवरी 1 -- स्तन में पड़ने वाली सभी गांठ कैंसर नहीं होती है। लेकिन गांठ को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। डॉक्टर की सलाह पर जांच करानी चाहिए। यह सलाह लोहिया संस्थान में जनरल सर्जरी विभाग के डॉ. अमरजोत सिंह ने दी। वह शनिवार को संस्थान के प्रेक्षागृह में जनरल सर्जरी विभाग के चौथे स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। संस्थान के निदेशक प्रो. सीएम सिंह ने समारोह का शुभारंभ किया। डॉ. अमरजोत सिंह ने कहा कि स्तन में पनपी 85 प्रतिशत गांठ कैंसर नहीं होती है। महज 15 प्रतिशत मामलों में ही कैंसर हो सकता है। महिलाएं डर की वजह से इलाज कराने नहीं आती हैं। जबकि स्तन कैंसर का सटीक इलाज है। समय पर जांच व इलाज से कैंसर को मात दी जा सकती है। नई सर्जरी, दवाएं व रेडियोथेरेपी से कैंसर का खात्मा किया जा सकता है। जनरल सर्जरी विभाग की अध्यक्ष डॉ. प्रियंका राय ...