लखनऊ, अक्टूबर 11 -- स्तन की गांठ को नजरअंदाज नहीं करनी चाहिए। समय पर जांच से स्तन कैंसर से बचाव संभव है। यह बातें केजीएमयू जनरल सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. डॉ. अभिनव अरुण सोनकर ने दी। वह शनिवार को सर्जरी विभाग में ब्रेस्ट इमेजिंग और इंटरवेंशन पर कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। डॉ. अभिनव अरुण सोनकर ने कहा कि कैंसर का इलाज कर रहे डॉक्टरों का रेडियोडायग्नोसिस जांच में निपुण होता बहुत जरूरी होता है। ऐसे में स्तन कैंसर के प्रसार को काफी हद तक रोका जा सकता है। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ. अभिनव अरुण ने कहा कि स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग मैमोग्राफी और अल्ट्रासाउंड से आसानी से हो सकती है। डिजिटल मैमोग्राफी से स्तन कैंसर पनपने से पहले ही उसकी पहचान भी कर ली जाती है। ऐसे में सामान्य डॉक्टर मैमोग्राफी या फिर अन्य रेडियो...