प्रयागराज, मार्च 7 -- मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में शनिवार को स्तन कैंसर पर केंद्रित ब्रेस्टकॉन-2025 राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कॉलेज के डॉ़ प्रीतम दास सभागार में होने वाले सम्मेलन में देश के प्रमुख चिकित्सा विशेषज्ञ स्तन कैंसर के कारण और नवीनतम निदान पद्धति पर विचार व्यक्त करेंगे। इस मौके पर कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान लखनऊ, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल वाराणसी और डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल लखनऊ समेत कई चिकित्सा संस्थानों के विशेषज्ञ भाग लेंगे। सम्मेलन में इम्यूनोथेरेपी, टार्गेटेड थेरेपी, डायग्नॉस्टिक्स, एडवांस्ड रेडिएशन तकनीक और सर्जिकल इनोवेशन पर चर्चा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...