लखीमपुरखीरी, नवम्बर 2 -- पिंक अक्टूबर-40 के उपलक्ष्य में सृजन कॉलेज ऑफ नर्सिंग में स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज टंडन ने करीब 350 नर्सिंग छात्र-छात्राओं को स्तन कैंसर के लक्षण, बचाव और शुरुआती जांच के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं से प्रश्नोत्तरी कराई और सही उत्तर देने वालों को उपहार देकर प्रोत्साहित किया। अक्टूबर माह को विश्वभर में स्तन कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 1985 से शुरू हुआ यह अभियान इस वर्ष अपने 40 वर्ष पूरे कर चुका है। इस अवसर पर निमिषा कैंसर केयर सोसाइटी की ओर से भी कार्यक्रम में सहयोग किया गया। डॉ. टंडन ने बताया कि वह पूरे अक्टूबर माह के दौरान लखनऊ, बाराबंकी और लखीमपुर खीरी सहित कई स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आय...