बिहारशरीफ, अगस्त 8 -- स्तनपान से मां और नवजात दोनों रहते हैं सेहतमंद नवजात को डायरिया व संक्रमण से बचाता है स्तनपान स्तनपान से नवजात की मृत्यु दर में 20 फीसद की कमी विश्व स्तनपान सप्ताह पर महिलाओं को किया गया जागरूक फोटो : नवजात डायरिया : बिहारशरीफ में शुक्रवार को विश्व स्तनपान सप्ताह पर महिलाओं को जागरूक करतीं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनीति सिन्हा व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। स्तनपान से मां और नवजात दोनों सेहतमंद रहते हैं। इतना ही नहीं स्तनपान नवजात को डायरिया व अन्य संक्रमण से भी बचाता है। उसके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। स्तनपान से नवजात की मृत्यु दर में 20 फीसदी की कमी आयी है। लोगों में स्तनपान को लेकर काफी जागरूकता आयी है। बिहारशरीफ में विश्व स्तनपान सप्ताह पर शुक्रवार को स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनीति सिन्हा ने महिलाओ...