कौशाम्बी, अगस्त 6 -- स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कौशाम्बी में मंगलवार को स्तनपान सप्ताह अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें स्तनपान से शिशुओं व उनकी माताओं के होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बावत विस्तार से जानकारी दी गई। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में एक से सात अगस्त तक 'विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस वर्ष की थीम स्तनपान को प्राथमिकता दें, स्थायी सहायता प्रणालियां बनाए। इसका उद्देश्य समाज में स्तनपान के महत्व को प्रचारित करना है और मातृ-शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में काम करना है। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कौशाम्बी के प्रधानाचार्य डॉ. प्रो. एचके सिंह ने बताया कि स्तनपान शिशु मे रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाता है। श्...