पूर्णिया, अगस्त 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज पूर्णिया के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को स्तनपान सप्ताह पोस्टर प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया गया। प्रथम स्थान शाक्षी आनंद, द्वितीय स्थान सुमन सौरभ, तृतीय स्थान अनन्या ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में प्राचार्य डॉ. प्रो. हरि शंकर मिश्रा, डॉ. ए.के. झा एवं डॉ. सुजीत मंडल सम्मिलित रहे। पुरस्कार वितरण 15 अगस्त को प्राचा द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. प्रो. हरि शंकर मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों की रचनात्मकता को बढ़ावा देती हैं और इन्हें निरंतर आयोजित किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने सामुदायिक चिकित्सा विभाग के इंटर्न छात्रों को भी संबोधित किया और एक अच्छे डॉक्टर बनने ...