मुंगेर, अगस्त 8 -- तारापुर, निज संवाददाता। विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर गुरुवार को एएनएम स्कूल तारापुर की प्रभारी प्राचार्या नाएमा खान के नेतृत्व में प्रशिक्षु एएनएम ने जागरूकता रैली निकाली। अनुमंडल अस्पताल परिसर से प्रारंभ होकर फजेलीगंज के विभिन्न गली-मोहल्लों से होते हुए पुन: स्कूल परिसर में सम्पन्न हुई। रैली में शामिल प्रथम एवं द्वितीय सत्र की प्रशिक्षुओं ने स्तनपान,टीकाकरण और संतुलित पोषण से जुड़े स्लोगन लिखे तख्तियां को लेकर नारे लगाते हुए नवजात शिशुओं को स्तनपान कराने के महत्व, समय पर नि:शुल्क टीका लगवाने, पोषक आहार का सेवन कराने को लेकर लोगों को जागरूक किया। प्रभारी प्राचार्या नाएमा खान ने कहा कि स्तनपान शिशु के जीवन की मजबूत नींव है। इसके माध्यम से न सिर्फ रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है,बल्कि यह शिशु के मानसिक और शारीरिक वि...