बांदा, अगस्त 6 -- बांदा। संवाददाता रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में विश्व स्तनपान सप्ताह को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. एसके कौशल ने कहा कि स्तनपान केवल एक पोषण प्रक्रिया नहीं है। मां और शिशु के बीच जुड़ाव माध्यम है। मां का दूध शिशु के संपूर्ण विकास के लिए सहायक होता है। इसके अलावा शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। विभिन्न रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है। इस अवसर पर मेडिकल के छात्र-छात्राओं ने एक नाटक प्रस्तुत किया। नाटक के माध्यम से ग्रामीण परिवेश में स्तनपान से जुड़ी रूढ़ियों को दिखाया गया। इस मौके पर बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉक्टर अनीता अग्रहरि, डॅाक्टर दीपिका मिश्रा, डॉक्टर मारूफ, डॉक्टर मीनाक्षी, डॉक्टर सुशील, डॉक्टर शिवगोपाल, डॉक्टर सुनील आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...