प्रयागराज, अगस्त 2 -- प्रयागराज। मां का दूध प्रकृति का सर्वोत्तम आहार माना जाता है। इसमें प्रोटीन, वसा, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन समेत कई पोषक तत्व मौजूद रहते हैं। यह कुपोषण से बचाने में भी सहायक होता है। वहीं स्तनपान कराने से स्तन कैंसर का खतरा काफी कम हो जाता है। डॉक्टरों के अनुसार बदलती जीवन शैली, देर से शादी, कार्य में व्यस्तता और व भ्रांतियों के चलते महिलाएं स्तनपान कम कराती हैं। यही कारण है कि स्तनपान न कराने वाली हर तीसरी महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा रहता है। स्तनपान न करने वाले शिशुओं के शारीरिक, मानसिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। शिक्षित व कामकाजी महिलाएं कम करा रहीं स्तनपानकमला नेहरू अस्पताल के कैंसर रोग विशेष पद्मश्री डॉ. बी पॉल ने बताया कि अस्पताल में इलाज के लिए आने वाली महिलाओं के अध्ययन से यह पुष्टि हुई है कि स्तनपान...