छपरा, अगस्त 1 -- छपरा, हमारे संवाददाता। नवजात शिशुओं के मृत्यु दर में कमी लाने, कुपोषण से बचाव करने, शिशुओं के शारीरिक व मानसिक विकास को सुनिश्चित करने एवं माताओं के स्वास्थ्य में सुधार के लिए 7 अगस्त तक "विश्व स्तनपान सप्ताह" मनेगा। सप्ताह के दौरान प्रखंड स्तरीय कार्यशालाएं एवं हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया जाएगा, जिसमें माताओं को शिशु आहार संबंधी सही जानकारी दी जाएगी। बोतलबंद दूध मुक्त परिसर घोषित किए जाएंगे ताकि माताएं केवल स्तनपान को ही प्राथमिकता दें। प्रसव केंद्रों पर कार्यरत एएनएम, स्टाफ नर्स एवं ममता कर्मियों का उन्मुखीकरण किया जाएगा, जिसमें उन्हें स्तनपान के लाभ व डिब्बाबंद दूध से होने वाले नुकसान की जानकारी दी जाएगी। प्रसव केंद्रों में पोस्ट नेटल वार्ड की प्रभारी नर्स को संस्थान का नोडल पर्सन नामित किया जाएगा। सभी स्वास्थ्य कर्मी...