फरीदाबाद, अगस्त 1 -- फरीदाबाद। जिला स्वास्थ्य विभाग एक अगस्त से विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित किया जाएगा। सात अगस्त तक चलने वाले कार्यक्रम में गर्भवतियों को स्तनपान का महत्व बताया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. रचना मिश्रा ने बताया कि शिशु के जन्म के तुरंत बाद स्तनपान कराना अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। जन्म के पहले घंटे के भीतर शिशु को मां का दूध पिलाना चाहिए, ताकि उसे मां का पहला गाढ़ा पीला दूध (कोलोस्ट्रम) मिल सके। कोलोस्ट्रम बच्चे की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है और कई जानलेवा बीमारियों से उसकी रक्षा करता है। शिशु को जन्म से लेकर 6 महीने तक केवल माँ का दूध ही दिया जाए, इस दौरान बच्चे को पानी भी न दें। इस कार्यक्रम के लिए जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों के चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है और उनके अधीनस्थ स्वास्थ्यकर्...