मुजफ्फरपुर, अगस्त 1 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता स्तनपान मां और बच्चे दोनों के लिए बहुत जरूरी है। यह बच्चे के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है। साथ ही मां को भी कई स्वास्थ्य लाभ पहुंचाता है। इनर व्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर की ओर से आयोजित ब्रेस्ट फीडिंग कार्यक्रम में शुक्रवार को महिलाओं को जागरूक किया गया। क्लब की ओर से सात अगस्त तक विभिन्न अस्पतालों में ब्रेस्ट फीडिंग जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है। मौके पर क्लब की अध्यक्ष अंजना चौधरी, सुधा सिंह, रीना सिंह, डॉ. जयंती कुमारी, डॉ. बेनु वर्तिका, अर्चना जायसवाल, पूजा सोनी उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...