मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्तनपान करने वाली माता को सशक्त बनाने के लिए घर से बाहर तक सहायता मिलनी चाहिए। उनके लिए परिवार के साथ कार्यस्थलों पर भी एक स्थाई सहायता प्रणाली स्थापित होनी चाहिए। ये बातें बुधवार को विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर बीआरएबीयू के गृह विज्ञान विभाग में आयोजित एक दिवसीय सेमिनार में मुख्य वक्ता शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरुण साह ने कही। इस सेमिनार का विषय 'स्तनपान को प्राथमिकता दें : स्थाई सहायता प्रणालियां बनाएं था। इसमें डॉ. शाह ने कहा कि स्तनपान शिशु और माता दोनों के लिए लाभकारी बताया। उन्होंने स्तनपान से जुड़ी भ्रांतियों पर विस्तार से चर्चा की और इसे दूर करने के लिए माता की काउंसिलिंग पर बल दिया। स्वागत भाषण विभाग अध्यक्ष डॉ. संगीता रानी, विषय प्रवेश डॉ. कुसुम कुमारी, धन्यवाद डॉ. रेणु कुम...