औरंगाबाद, नवम्बर 1 -- कुटुंबा प्रखंड के चिल्हकी बिगहा समेत आस-पास के कई गांवों में बड़े पैमाने पर स्ट्रॉबेरी की खेती की जाती है। यह क्षेत्र पिछले कुछ वर्षों में स्ट्रॉबेरी उत्पादन के लिए जाना जाने लगा है। किसानों को इस खेती को प्रोत्साहित करने के लिए उद्यान विभाग की ओर से अनुदान देने की योजना चलाई जाती है। स्ट्रॉबेरी उत्पादक किसान सह कुटुंबा प्रखंड के आत्मा सहायक बृजकिशोर मेहता ने बताया कि जिले में लगभग 95 प्रतिशत स्ट्रॉबेरी की रोपाई पूरी हो चुकी है और कई पौधों में फल-फूल लगना भी शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष बिहार सरकार के उद्यान विभाग द्वारा किसानों को अनुदान के तहत राशि देने के बजाय पौधे उपलब्ध कराए गए थे, लेकिन उनमें से करीब 85 प्रतिशत पौधे सूख गए थे। इस वर्ष भी जिन्होंने अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, उन्हें अब तक...