कटिहार, नवम्बर 15 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शुक्रवार सुबह तिनगछिया स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति मतगणना केंद्र में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतज़ामों के बीच स्ट्रॉन्ग रूम खोले जाने की प्रक्रिया सुबह ठीक 6 बजे शुरू हुई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा और पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सीसीटीवी की निगरानी और वीडियोग्राफी के बीच स्ट्रॉन्ग रूम की सील तोड़ी गई। इसके साथ ही कटिहार जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना की औपचारिक शुरुआत हो गई। केंद्र को पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सीआरपीएफ की टुकड़ियां बाहरी घेराबंदी में तैनात हैं, जबकि जिला पुलिस की टीमें भीतर सुरक्षा संभाले हुए हैं। मुख्य प्रवेश द्वार पर तीन स्तरीय जांच मुख्य प्रवेश द्वार पर तीन स्तरीय जांच के तह...