जहानाबाद, नवम्बर 3 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर सोमवार को सामान्य प्रेक्षक मीरा मोहंती के द्वारा अवस्थित ईवीएम गोदाम, स्ट्रॉन्ग रूम सह डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, ईवीएम एवं वीवीपैट के सुरक्षित रख-रखाव, तथा पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान एवं वापसी की तैयारी की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने डिस्पैच सेन्टर पर आवश्यकतानुसार अग्निशमन यंत्र, रौशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया एवं सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं और निर्वाचन की सभी व्यवस्थाएं सुरक्षित, पारदर्शी एवं सुचारू रूप से संचालित हों। मतदान हेतु तैयार की जा रही ईवीएम मशीन एवं वीवीपैड कमिशनिंग का 15 टेबल पर हो रहे कार्य का ज...