रुद्रपुर, जुलाई 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद अब मतपेटियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मंगलवार को खटीमा, सितारगंज और रुद्रपुर में बनाए गए स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थलों का निरीक्षण किया। वहीं सुरक्षा में 7 सेक्शन पीएसी और 28 जवानों को तैनात किया गया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने निरीक्षण के दौरान कहा कि स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जवानों को पूरी मुस्तैदी और सतर्कता के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता बनाने के लिए प्रत्येक स्ट्रांग रूम में एक सेक्शन पीएसी और एक सशस्त्र गार्द की तैनाती की गई है। सशस्त्र गार्द में एक हेड कांस्टेबल और तीन कांस्...