बक्सर, नवम्बर 12 -- पेज चार पर फ्लायर -------- रिजल्ट कल 24 घंटे परिसर में रहकर सीसीटीवी के माध्यम से स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी प्रतिनिधियों से संवाद कर उनके सुझाव व अन्य के बारे में जानकारी प्राप्त फोटो संख्या- 15, कैप्सन- बुधवार को बाजार समिति में बने मतगणना स्थल हॉल का निरीक्षण करते डीएम डॉ विद्यानंद सिंह व एसपी शुभम आर्य। बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आगामी 14 नवंबर यानी कल जिले के चारों विधानसभा चुनाव के दौरान डाले गये मतों की गणना की जाएगी। इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर शहर के बाजार समिति परिसर में बनाये गये मतगणना स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह व एसपी शुभम् आर्य ने बाजार समिति परिसर में स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक...