जौनपुर, फरवरी 14 -- जौनपुर, संवाददाता। यूपी बोर्ड 2025 की मुख्य परीक्षा के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट की सूची जारी कर दी गई है। इन्हीं की देखरेख में परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र पहुंचाया जाएगा। प्रश्नपत्र जनपद में परीक्षा से पहले कभी भी आ सकता है। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र भेजने के लिए डीआईओएस कार्यालय के स्टाफ व एक वाहन के साथ दो पुलिसकर्मी रहेंगे। स्टैटिक मजिस्ट्रेट की देखरेख में परीक्षा केंद्र पर व्यवस्थापक व सह केंद्र व्यवस्थापक प्रश्नपत्र डबल लाक आलमारी में रखी जाएगी। प्रश्नपत्र की रखवाली के लिए 24 घंटे सीसीटीवी कैमरा चालू रहेगा। 218 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। इसके पहले छह जोनल व 23 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई थी। परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों की सू...