संतकबीरनगर, फरवरी 16 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। 24 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू होने जा रही है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट मिलाकर बड़ी संख्या में छात्र, छात्रा हैं। इनकी परीक्षा कराने के लिए जिले में यूपी बोर्ड ने 113, सीबीएसई बोर्ड ने चार और आईसीएसई बोर्ड ने एक केन्द्र बनाया है। परीक्षा को लेकर छात्र तैयारी में जुटे हैं। लेकिन उनके तमाम तरह के डर हैं। उन पर टॉप करने, परसेंट की बार्डर लाइन क्रास करने, परिवार के उम्मीदों पर खरा उतरने का दबाव है तो अभिभावक भी उम्मीद पाले हैं। इससे छात्रों को निपटने के लिए विशेषज्ञों ने अपनी राय जाहिर की है। एचआर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राम कुमार सिंह ने कहा कि परीक्षा के दौरान भरपूर नींद लें। तैयारी के लिए विषयवार टाइम टेबल...