हजारीबाग, मई 19 -- हज़ारीबाग, वरीय संवाददाता । पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्ट्रेमैक्स फाउंडेशन आयोजित डॉ बीआर आंबेडकर ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा हज़ारीबाग के दस परीक्षा केंद्रों एवं चतरा के तीन परीक्षा केंद्रों पर कदाचार एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। फाउंडेशन के संस्थापक एवं निदेशक लेखक बिपिन कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हजारीबाग औऱ चतरा जिले के कक्षा छठी से 12वीं में अध्ययनरत तीन हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बड़कागाँव औऱ केरेडारी में प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर काफ़ी उत्साह देखा गया। दोनों परीक्षा केंद्रों को मिलाकर बारह सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें हिंदी गद्यांश से अम्बेडकर से संबंधित 30 प्रश्न एवं इंग्लिश पैसेज से 20 प्रश्न शामिल थे। परीक्षा दो ग्रुपों में आयोजित हुवी। ग्रुप ए में वर्ग छठी से आठवी, ग्रुप बी ...