नई दिल्ली, मई 14 -- नई दिल्ली। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने निवेशकों को स्ट्रेटा स्मॉल एंड मीडियम रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (एसएम आरईआईटी) के साथ लेनदेन करने के प्रति बुधवार को आगाह किया, क्योंकि यह अब एक विनियमित मध्यस्थ या एसएम रीट नहीं है। सेबी-पंजीकृत एसएम रीट- स्ट्रेटा एसएम रीट के प्रतर्वक के खिलाफ कुछ कानूनी कार्यवाही की समीक्षा के बाद बाजार नियामक ने निवेशकों को सतर्क किया है। नियामक ने कहा कि उसने स्ट्रेटा एसएम रीट, इसके स्वतंत्र निदेशक, अनुपालन एवं अन्य अधिकारियों तथा न्यासी के साथ बातचीत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...