प्रयागराज, नवम्बर 25 -- प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल में मरीजों को एक्स-रे की फिल्म न मिलने से बाहर से महंगी जांच करानी पड़ रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत हड्डी और न्यूरो से संबंधित मरीजों को हो रही है। ट्रामा सेंटर में ज्यादातर सड़क दुर्घटना में घायल मरीज आते हैं जिन्हें एक्स-रे की जरूरत पड़ती है लेकिन अस्पताल में एक्स-रे कराने पर मरीज को फिल्म नहीं दी जाती है जबकि मरीज के मोबाइल पर एक्स-रे की फोटो भेज दी जाती है। लेकिन डॉक्टर एक्स-रे की फिल्म मांगते हैं। ऐसी स्थिति में मरीज को स्ट्रेचर पर ही तीमारदार लेकर अस्पताल के बाहर एक्स-रे कराने जाते हैं। अस्पताल में एक्स-रे की जो जांच 150 रुपये में हो जाती है उसके लिए मरीज को बाहर 750 से 1500 रुपये देने पड़ते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...