निज संवाददाता, सितम्बर 9 -- बिहार के बिहारशरीफ जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली का एक शर्मनाक मामला सामने आया है। पावापुरी मेडिकल कॉलेज में मरीज के परिजन को स्वयं स्लाइन की बोतल पकड़े रखने की मजबूरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। यह घटना न केवल चिकित्सा व्यवस्था की गंभीर कमियों को उजागर करती है, बल्कि मानवीय संवेदना के अभाव को भी दर्शाती है। हाथों में मरीज की जान है। इसमें थोड़ी-सी गड़बड़ी से रोगी की जान पर बन सकती है। मिली जानकारी के अनुसार रोगी को पानी चढ़ाने के लिए महिला ने हाथ ही घंटों बोतल पकड़े रखी। माहिला ने बताया कि मांगने पर भी स्लाइन स्टैंड नहीं मिला। मजबूरी में हाथ में ही बोतल को लेकर खड़ा रहना पड़ा। यह भी पढ़ें- नई नौकरियां, हर पंचायत में विवाह मं...