नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- दिल्ली में हुए बीएमडब्ल्यू हादसे में पीड़ितों के वकील ने कोर्ट में चौंकाने वाला दावा किया है। वकील का कहना है कि अस्पताल ले जाने के बाद मनजीत और उनकी पत्नी को स्ट्रेचर पर छोड़कर खुद आईसीयू में भर्ती हो गई। साथ ही कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि उसने दुर्घटना के कम से कम पांच घंटे बाद तक पुलिस को सूचित ही नहीं किया। दिल्ली में बीएमडब्ल्यू और दोपहिया वाहन की टक्कर में वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की मौत ह गई थी। इस मामले में सोमवार को गिरफ्तार की गई आरोपी गगनप्रीत कौर ने कहा कि दोपहिया वाहन को टक्कर मारने वाली डीटीसी बस और कथित तौर पर वहां से गुजरी एक एम्बुलेंस को भी इस मामले में आरोपी बनाया जाना चाहिए। कौर के वकील और वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गुप्ता ने मामले में जमानत की मांग करते हुए यह टिप्पणी की। पटियाला हाउस को...