मुजफ्फरपुर, जुलाई 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक पति अपनी बीमार पत्नी को स्ट्रेचर दिलाने के लिए इधर से उधर भटकता रहा, लेकिन अंत तक उसे स्ट्रेचर नहीं मिला। थक हारकर उसके बेटे ने अपनी मां को गोद में लेकर इमरजेंसी में भर्ती कराया। शिवहर से आये मो. सिराजुद्दीन ने बताया कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब थी। शिवहर में डॉक्टरों ने उसे एसकेएमसीएच लेकर जाने को कहा। इसके बाद वह मंगलवार को एसकेएमसीएच पहुंचा। यहां पत्नी को इमरजेंसी में भर्ती कराने के लिए स्ट्रेचर मांगा तो उससे आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज मांगे गये। इस बीच उसकी पत्नी की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी। इसके बाद बेटे ने पत्नी को गोद में उठाकर इमरजेंसी में भर्ती कराया। इस मामले पर एसकेएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. सतीश कुमार सिंह का कहना है कि मामले की शिकायत नही...