देवरिया, सितम्बर 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को स्ट्रेचर और व्हीलचेयर के मरीजों को वार्ड में शिफ्ट कराने में तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्हें खुद लेकर जाना पड़ता है। वहीं जांच कराने के लिए भी केंद्रों तक लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इस कार्य में उनकी मदद करने के लिए एक भी कर्मी नहीं उपलब्ध कराया जाता है, जिससे उनके पसीने छूट जाते हैं। मरीज के साथ एक तीमारदार होने पर उसे काफी मशक्कत करनी पड़ती है। बुधवार की रात बारिश के बीच एक बेटी अपने पिता को स्ट्रेचर से लेकर वार्ड में शिफ्ट कराई। वहां मौजूद कर्मी व लोगों में थोड़ी सी संवेदना नहीं दिखी और तमाशबीन बने रहे। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं का अभाव है। एक तरफ पर्ची काउंटर से लेकर सभी जगह पर घंटों इंतजाार करना पड़ता है, वहीं दूसरी तरफ...