कटिहार, जनवरी 24 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि केरल के तिरूवनंतपुरम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से फुटपाथ विक्रेताओं के लिए 30 हजार तक के क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विभिन्न बैंकों द्वारा फुटपाथ विक्रेताओं को 15000, 25000 एवं 50000 के लोन का वितरण किया गया। नगर निगम में प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन के बाद मेयर उषा देवी अग्रवाल, उप मेर मंजूर खान, नगर आयुक्त संतोष कुमार,जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, स्टेट बैंक के नोडल ऑफिसर राजकुमार राज,इंडियन बैंक के प्रतिनिधि एवं पार्षद दिनेश पांडेय, प्रमोद महतो, मनोज मिश्रा ने संयुक्त रूप से फुटपाथ विक्रेताओं के बीच लोन का वितरण किया गया। इस अवसर पर महापौर ने फुटपाथ विक्रेताओं से अनुरोध किया कि इस लोन का उपयोग कर आगे बढ़ें तथा समय पर लोन चुकाएं ताकि आगे इससे बड़ा लोन आपको ...