नई दिल्ली, मई 8 -- नई दिल्ली, व.सं। नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया की ओर से गुरुवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान दिल्ली के स्ट्रीट वेंडर्स की मांग को लेकर आवाज उठाई गई। वेंडर्स का आरोप है कि सरकार उनके आजीविका को प्रभावित कर रही है। रोहिणी जोन में कपड़ा बेचने वाली सुमन लता ने बताया कि उन्हें गली से बेदखल कर दिया है। वहीं, सिविल लाइंस के कपड़े के वेंडर अजय पोद्दार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी दुकान हटवा दी है। कई बार अपील करने के बाद भी सामान भी नहीं लौटाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...