पीलीभीत, नवम्बर 4 -- भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली की ओर से संचालित फॉस्टेक ट्रेनिंग कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में स्ट्रीट फूड वेन्डर्स (रेहड़ी/पटरी खाद्य कारोबारकर्ता) को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया। पहले दिन महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। शहर के आसाम चौराहा स्थित एक होटल के मीटिंग हॉल में निःशुल्क प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। दो बैच में आयोजित प्रशिक्षण में 100 से अधिक स्ट्रीट फूड वेन्डर्स ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण का आयोजन नेस्ले इण्डिया लि., एवं नासवी के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभारी सहायक आयुक्त खाद्य स्वतन्त्र कुमार श्रीवास्तव एवं नगर पालिका परिषद पीलीभीत की कर निरीक्षक श्वेता ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलन कर किया। प्रशिक्षण में डूडा विभाग...