चम्पावत, जुलाई 23 -- टनकपुर में स्व निधि योजना से जोड़ने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया। लोगों को योजना से जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा। डीएम के निर्देश पर टनकपुर पालिका में कार्यशाल हुई। कार्यशाला में स्व निधि योजना के प्रचार प्रसार को लेकर विचार विमर्श किया। बताया कि पीएम स्व-निधि योजना के सभी पात्र लाभार्थियों और उनके परिजनों को वन नेशन वन राशन कार्ड, जनधन, जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बीमा, मातृत्व वंदना, जननी सुरक्षा, श्रम योगी मानधन योजना का लाभ दिया जाएगा। बताया कि हर लाभार्थी की पात्रता का मूल्यांकन किया जाएगा। लाभार्थियों का डाटा सत्यापित कर योजनाओं का प्रचार लाभांवित किया जाएगा। बैठक में बैठक में पालिकाध्यक्ष विपिन वर्मा, लीड बैंक अधिकारी अमर सिंह ग्वाल, सीएमएस जीएस तिवारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी देवेश पांडे, पूर्ति निरीक्षक दीप...