हरिद्वार, नवम्बर 20 -- सरकार के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने रेड़ी-पटरी संचालकों और स्ट्रीट वेंडर्स को जागरूक करने के लिए प्रथम वेंडिंग जोन के प्रांगण में गुरुवार को एक दिवसीय जन जागरण अभियान चलाया। नगर निगम क्षेत्र के खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा ने उपस्थित लघु व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा से जुड़े नियमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 28 नवंबर को ऋषिकुल सभागार में वेंडर्स के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें लाइसेंस वितरण के साथ सभी स्ट्रीट वेंडर्स का पंजीकरण भी किया जाएगा। कैलाश टम्टा ने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि फुटपाथ पर खाने-पीने का व्यापार करने वाले सभी लघु व्यापारी सुरक्षित खाद्य मानकों का पालन करें, ताकि शहर में साफ-सुथरा और गुणवत्तापूर्ण खाद्य वातावरण तैयार हो सके। इसके लिए विभाग की ओर से चरण...