बागपत, सितम्बर 21 -- शहरी क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडरों को अपने व्यवसाय के लिए एक बार फिर से केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत अपना लघु उद्योग प्रारंभ करने के लिए स्ट्रीट वेंडर को क्रमबद्ध तरीके से तीन श्रेणियों में ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। दूसरी बार शुरू की गई इस योजना में स्थित वेंडरों पहले की अपेक्षा अधिक धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। दूसरी एवं तीसरी बार भी स्ट्रीट वेंडरों को ऋण के रूप में बैंक अधिक धनराशि देगी। अधिक से अधिक स्ट्रीट वेंडर इस योजना का लाभ उठा सकें इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी इसके प्रचार प्रसार में जुट गए हैं। इसको लेकर प्रथम नगर निकायों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें स्ट्रीट वेंडर से संबंधित लोगों को योजना के बारे में विस्तार से जानकारियां दी गई तथा उनसे कहा ...