काशीपुर, सितम्बर 27 -- काशीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर चल रहे स्वच्छता सेवा पखवाड़े के तहत नगर निगम सभागार में स्ट्रीट वेंडरों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण आधारित प्रशिक्षण दिया गया। शनिवार को नगर आयुक्त रविंद्र सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण में काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, गदरपुर, महुआखेड़ागंज और महुआडाबरा से आए करीब 250 वेंडरों ने भाग लिया। अधिकारियों ने वेंडरों को खाद्य सुरक्षा कानून, स्वच्छता और आत्मनिर्भर योजना से जुड़ने की जानकारी दी। प्रशिक्षण में वेंडरों के रजिस्ट्रेशन भी कराए गए। सिटी मिशन मैनेजर मोहम्मद जफर, वसीम अहमद, गीता चंद्रा, रजनी देवी, कहकसा, तनवीर आलम, महासंघ ठेला फड़ एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत पराशर, उपाध्यक्ष पंडित मनोज कुमार, सचिव दिनेश कुमार, संगठन मंत्री विपिन कुमार आदि मौजूद र...