सुल्तानपुर, सितम्बर 26 -- सुलतानपुर,संवाददाता। जिले के स्ट्रीट वेंडरों के लिए अच्छी खबर है। स्ट्रीट वेंडरों को अब धनराशि बढ़कर मिलेगी, इसके अलावा उनके ट्रेड के अनुसार प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। लेकिन ऋण पाने के लिए उन्हें नगर निकायों या नगर पालिका से वेंडर होने और जिस कार्य के लिए ऋण ले रहे उसके प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी बैंक को देना होगा। जिला नगरीय विकास अभिकरण ने जनपद के सभी निकायों के स्ट्रीट वेंडरों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 15 से 50 हजार रुपए तक ऋण देने की योजना बनाई है। योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों को नगर पंचायतों व नगर पालिका क्षेत्र में दुकानों के दर्ज होने का प्रमाण पत्र भी देना पड़ेगा। जिसमें चाय-पान की गिमटियों, फस्टफूड दुकानदारों, खाद्य सामग्री दुकानदारों, रेहड़ी दुकानदारों को इस योजना में शामिल किया गया है। पहली ब...