औरंगाबाद, अगस्त 8 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में पंचायती राज विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन शुक्रवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के अंतर्गत अब तक निर्गत कार्यादेश तथा उसके आलोक में विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में स्थापित सोलर स्ट्रीट लाइट की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। निर्देश दिया गया कि शेष लंबित कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए। इसकी जानकारी पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया। ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समितियों के ऑनलाइन अंकेक्षण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की गई। अंकेक्षण कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न हो तथा सभी आवश्यक अभिलेख एवं साक्ष्य ऑनलाइन अपलोड करना सुनिश्चित करें। पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य क...