मिर्जापुर, सितम्बर 9 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। चुनार विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनुराग सिंह के प्रयास से बाबू कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना के तहत क्षेत्र के जलालपुर एवं भड़ेवल गांव में सोमवार को सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया गया। लाईट लगने से अब रात में इस मार्ग से आने-जाने वालों को काफी राहत मिलेगी। क्षेत्र के जिवनाथपुर-कंचनपुर स्टेट हाइवे पर जलालपुर गांव के बियार उत्सव भवन, जलालपुर स्थित शिवमूरत शिक्षण संस्थान एवं जलालपुर के शिव मंदिर के पास व भड़ेवल गांव के काली माता मंदिर के परिसर में सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाया गया। एक स्ट्रीट लाइट की लागत करीब 26 हजार रूपये है। स्ट्रीट लाइट लग जाने पर ग्रामीणों ने विधायक के प्रयास की सराहना व आभार जताया। आभार जताने वालों में भाजपा के मंडल अध्यक्ष धीरज सिंह, जयप्रकाश मिश्रा, बचान त्रिपाठी, नखड़ू प्रसाद...