गाज़ियाबाद, अगस्त 4 -- ट्रांस हिंडन। कई इलाकों में फैले अंधेरे ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। वैशाली, राजेंद्र नगर, वसुंधरा और इंदिरापुरम स्ट्रीट लाइट में खामियों के चलते शाम होते ही सड़कों पर अंधेरा पसर जाता है। इससे लगातार दुर्घटना होने अंदेशा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात में घर से निकलना दूभर हो गया है। अंधेरे के कारण सड़कों पर गड्ढे दिखाई नहीं देते। वाहन चालक के साथ राहगीरों को हादसा होने का डर सता रहा है। वैशाली निवासी सुनील वेद ने बताया कि सेक्टर एक, दो और तीन की मुख्य सड़कों से लेकर कॉलोनियों की अधिकांश लाइट खराब हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि लाइट की मरम्मत आखिरी बार अक्तूबर 2024 में हुई थी। उसके बाद से दोबारा से मरम्मत कार्य नहीं हुआ। वहीं, राजेंद्र नगर सेक्टर दो निवासी राजीव जैन ने बताया कि क्षेत्र की कई स्ट्रीट ...