देहरादून, अप्रैल 23 -- नगर आयुक्त नमामी बंसल ने बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट मरम्मत कार्य को लेकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कंपनी के द्वारा वाहनों पर लगाया गया जीपीएस खराब पाया गया। टीमें रोस्टर के हिसाब से काम करते हुए नहीं मिली। अधिकारी ने नियमित रूप से वार्डों में औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लाइटों की मरम्मत को गठित की गई चालीस टीमों के समस्त कर्मचारियों की रजिस्टर में प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज हो। खराब लाइटों और मरम्मत की गई लाइटों को लेकर निरंतर रिपोर्ट सौंपते रहें। इस दौरान उप नगर आयुक्त गौरव भसीन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...