गाज़ियाबाद, जुलाई 21 -- गाजियाबाद। नगर निगम के प्रकाश विभाग ने खराब स्ट्रीट लाइट बदलने से पहले नई व्यवस्था शुरू की है। लाइट बदलने से पहले कर्मचारियों को पोल की लोकेशन के साथ फोटो खींचकर अधिकारियों को भेजनी होगी। इसके बाद ही नई लाइट लग सकेगी। नई व्यवस्था इसलिए शुरू की गई है, ताकि हर पोल का रिकॉर्ड प्रकाश विभाग के अधिकारियों के पास रह सके। दरअसल, प्रकाश विभाग के अधिकारियों को कुछ शिकायतें मिली थी कि ठीक स्ट्रीट लाइट होने के बावजूद उसके स्थान पर नई स्ट्रीट लाइट लगा दी गई। इस तरह के कई मामले पकड़ में आने के बाद प्रकाश विभाग के फील्ड के कर्मचारियों को निर्देश दिए की लाइट लगाने से पहले पोल की लोकेशन के साथ फोटो व्हाट्सएप पर उपलब्ध कराया जाए। प्रकाश विभाग के प्रभारी एसपी मिश्र ने बताया कि नई व्यवस्था से गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं रहेगी। हर लाइट का ...