जौनपुर, अगस्त 9 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत के बाईपास हाईवे पर बने डिवाइडर पर स्ट्रीट लाइट अभी तक नहीं लगने से रात में अंधेरा छाया रहता है। अंधेरे की वजह से दुर्घटना के साथ ही राहगीरों को असुरक्षा की स्थिति भी बनी रहती है। बाईपास मार्ग का निर्माण हुए चार वर्ष बीत गये लेकिन एनएचएआई ने अभी तक डिवाइडर पर स्ट्रीट लाइटें नहीं लगवायी। गौराबादशाहपुर बाईपास के दोनों तरफ नगर पंचायत की आबादी है। कई मोहल्ले आबाद हैं। हाईवे पर संपर्क मार्गों के लिए कई कट भी बने हैं। कस्बे से देर शाम तक और रात तक बाईपास से होकर लोगों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में अंधेरे में छिनैती की घटनायें भी होती रहती हैं। साथ ही हादसे का खतरा भी बना रहता है। व्यापार मंडल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह ने इस तरफ जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।

हिंदी हिन्दु...