सीवान, अगस्त 27 -- सीवान। शहर के कई मोहल्लों में स्ट्रीट लाइट नहीं होने से अंधेरा पसरा रहता है। रात के समय लोगों को आने-जाने में कठिनाई होती है और असामाजिक गतिविधियों का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय निवासी कई बार नगर परिषद से स्ट्रीट लाइन लगवाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन नगर परिषद की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। हालांकि सांसद मद से महादेवा, माधवानगर, डीएवी मोड, हरदिया मोड़ समेत कई जगहों पर हाई मास्ट लाइट लगाए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...